19 से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जायेगा
https://www.shirazehind.com/2016/11/19-25.html
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया
कि पिछले वर्ष की भॉति इस वर्ष भी निर्धारित 19 नवम्बर से 25 नवम्बर 2016
तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जाना है। जिसमें 19 नवम्बर 2016 को राष्ट्रीय
दिवस के रूप में मनाया जायेगाए जिसमें धर्मनिरपेक्ष सामुदायिक विरोध और
अहिंसा सम्बन्धी विषयों पर महत्व देने के लिए बैठक विचार गोष्ठी सेमिनार का
आयोजन विकास भवन में मिटिंग हाल में 2 बजे से 5 बजे तक किया जायेगा। 20
नवम्बर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के रूप में मनाया जायेगाए 21 नवम्बर को
भाषाई सद्भावना दिवस के रूप मेंए 22 नवम्बर को कमजोर वर्ग दिवस के रूप मेंए
23 नवम्बर को सांस्कृतिक एकता दिवस के रूप मेंए 24 नवम्बर को भारतीय समाज
में महिला दिवस के रूप में एवं 25 नवम्बर को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के
प्रति जागरूकता बढ़ाने के रूप में मनाया जायेगा। समारोह का आयोजन 2 बजे से 5
बजे तक किया जायेगा। समस्त कार्यक्रम विकास भवन के मिटिंग हाल में किया
जायेगा।