जूनियर बालक हाकी प्रतियोगिता हेतु ट्रायल्स 18 नवम्बर को
https://www.shirazehind.com/2016/11/18_17.html
जौनपुर। जिला क्रीडाधिकारी ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ एवं उ0प्र0 हाकी के समन्वय से प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक हाकी प्रतियोगिता का आयोजन 22 नवम्बर से 27 नवम्बर 2016 तक झांसी में किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में जिला खेल कार्यालय जौनपुर की चयनित टीम भाग लेगी, जिसका चयन/ट्रायल्स जिला स्तर पर 18 नवम्बर 2016 को प्रातः 10 बजे से जिला खेल कार्यालय जौनपुर में किया जा रहा है जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही वाराणसी में आयोजित मण्डल स्तरीय पर 19 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से डा0 सम्पूर्णानन्द स्पोर्टस स्टेडियम सिगरा वाराणसी में किया जा रहा है में भाग लेगी, खिलाड़ी अपने साथ पात्रता प्रमाण पत्र, नगर निगम द्वारा प्रदत्त आयु प्रमाण पत्र साथ में अवश्य लेकर आये। अगर कोई खिलाड़ी हाईस्कूल उत्तीर्ण किया है तो हाईस्कूल का अंक प्रमाण पत्र साथ में अवश्य लाये।