स्काउट गाइड अनुशासन की प्रेरणा देता है : डॉ 0 अब्दुल कादिर
https://www.shirazehind.com/2016/11/0_13.html
जौनपुर। मोहम्मद हसन इण्टर कॉलेज में आज तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन रंगारंग कार्यक्रम के बीच सम्पन्न हुआ। 11 नवम्बर से 13 नवम्बर तक चले इस शिविर में स्काउट गाइड के छात्र - छात्राओ ने कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समापन्न समारो के मुख्य अतिथि मोहम्मद हसन डिग्री कालेज के प्रचार्य एव विद्यालय के संरक्षक डॉ 0 अब्दुल कादिर खान ने कहा कि स्काउट गाइड से अनुशासन का भाव बढ़ता है काम करने की प्रेरणा मिलती है और आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
कालेज के प्रिंसपल नासिर खान सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने स्काउट गाइड द्वारा बनाये गए टेन्ट पुल व अन्य का निरीक्षण किया। नासिर खान ने कहा कि स्काउट गाइड हर कठिनाई के समय कार्य करते है इससे कार्य करने की प्रवित्ति बढ़ती है और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
स्काउट गाइड का प्रशिक्षण अभिषेक चौहान औए अम्बुज सिंह ने दिया।
इस मौके पर स्काउट गाइड के अध्यापक धर्मेद्र यादव , मो 0 जैश , शाहिद अली , सहजाद आलम समेत कालेज के समस्त शिक्षक मौजूद रहे।
कालेज के प्रिंसपल नासिर खान सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने स्काउट गाइड द्वारा बनाये गए टेन्ट पुल व अन्य का निरीक्षण किया। नासिर खान ने कहा कि स्काउट गाइड हर कठिनाई के समय कार्य करते है इससे कार्य करने की प्रवित्ति बढ़ती है और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
स्काउट गाइड का प्रशिक्षण अभिषेक चौहान औए अम्बुज सिंह ने दिया।
इस मौके पर स्काउट गाइड के अध्यापक धर्मेद्र यादव , मो 0 जैश , शाहिद अली , सहजाद आलम समेत कालेज के समस्त शिक्षक मौजूद रहे।