डायबिटीज को आप स्वतः नियन्त्रण कर सकते है : डा0 B S उपाध्याय
https://www.shirazehind.com/2016/11/0-b-s.html
जौनपुर । लायन्स क्लब द्वारा विश्व डायबिटीज दिवस के अवसर पर अहियापुर पर निःशुल्क डायबिटीज जाॅच शिविर लगाया गया जिसमे वरिष्ठ ह्दय व डायबिटीज रोग विशेषत डा0 बी0एस0 उपाध्याय ने मरीजो की जाॅच की तथा डायबिटीज के प्रति सावधान रहने हेतु जागरूक करते हुए परामर्श दिया। शिविर में लगभग 214 लोगो की जाॅच हुई। संस्थाध्यक्ष अजय आनन्द ने आये हुए लोगो स्वागत किया।
शिविर का उदघाटन दिनेश टण्डन चेयरमैन नगर पालिका परिषद जौनपुर ने किया इस अवसर पर दिनेश टण्डन ने कहा कि शुगर एक घातक रोग के रूप में फैलता जा रहा है अतः इसके प्रति जागरूकता व रोकथाम आवश्यक है। आगे दिनेश टण्डन ने कहा कि डाक्टर तो जमीन पर भगवान के रूप में होता है और वो दूसरो की जिन्दगी बचाता है। जौनपुर का ये सौभाग्य है जो डा0 बी0एस0 उपाध्याय जैसे चिकित्सक की सेवा जौनपुर वासियों को मिल रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नही देना चाहिए।
डा0 बी0एस0 उपाध्याय ने डायबिटीज के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अत्यधिक प्यास लगना, अत्यधिक भूख लगना, वजन कम होना, घाव देर से भरना, बार-बार संक्रमण का होना, आखों से धुधला दिखाई देना, बार-बार चश्मा बदलना, सर मे दर्द होना, पेट की परेशानी, कमजोरी, चक्कर आना आदि डायबिटीज के सामान्यतः लक्षण होते है। तथा कुछ लोगो में डायबिटीज होने की संम्भावना ज्यादा होती है। जैसे ज्यादा वजन, हाईब्लड प्रेशर, अधिक कोलेस्टरोल परिवार में डायबिटीज की परंपरा, श्रमरहित जीवन, गेसटेशनल डायबिटीज का पहले से होना आदि आगे डा0 उपाध्याय ने कहा की शुगर की वजय से गुर्दे, आँखे, दिल स्नायु नसो, पैरो तथा रक्त संचार सम्बन्धी समस्या पैदा हो सकती है। अतः डायबिटीज के प्रति जागरूक व सावधान रहें। डायबिटीज को आप स्वतः नियन्त्रण कर सकते है व्यायाम करें, संतुलित आहार ग्रहण करे व दवा से डायबिटीज कट्रोल करें।
इस अवसर पर शकील अहमद, सै मो0 मुस्तफा, सोमेश्वर केशरवानी, डा0 क्षितिज शर्मा, डा0 अजीत कपूर, रवि श्रीवास्तव, सुभाष यादव, महेन्द्र सेठ, संदीप गुप्ता, अमित पाण्डे, संजय श्रीवास्तव, मो0 अब्बास, गोपीचन्द साहू, मदन गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहें।
शिविर का उदघाटन दिनेश टण्डन चेयरमैन नगर पालिका परिषद जौनपुर ने किया इस अवसर पर दिनेश टण्डन ने कहा कि शुगर एक घातक रोग के रूप में फैलता जा रहा है अतः इसके प्रति जागरूकता व रोकथाम आवश्यक है। आगे दिनेश टण्डन ने कहा कि डाक्टर तो जमीन पर भगवान के रूप में होता है और वो दूसरो की जिन्दगी बचाता है। जौनपुर का ये सौभाग्य है जो डा0 बी0एस0 उपाध्याय जैसे चिकित्सक की सेवा जौनपुर वासियों को मिल रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नही देना चाहिए।
डा0 बी0एस0 उपाध्याय ने डायबिटीज के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अत्यधिक प्यास लगना, अत्यधिक भूख लगना, वजन कम होना, घाव देर से भरना, बार-बार संक्रमण का होना, आखों से धुधला दिखाई देना, बार-बार चश्मा बदलना, सर मे दर्द होना, पेट की परेशानी, कमजोरी, चक्कर आना आदि डायबिटीज के सामान्यतः लक्षण होते है। तथा कुछ लोगो में डायबिटीज होने की संम्भावना ज्यादा होती है। जैसे ज्यादा वजन, हाईब्लड प्रेशर, अधिक कोलेस्टरोल परिवार में डायबिटीज की परंपरा, श्रमरहित जीवन, गेसटेशनल डायबिटीज का पहले से होना आदि आगे डा0 उपाध्याय ने कहा की शुगर की वजय से गुर्दे, आँखे, दिल स्नायु नसो, पैरो तथा रक्त संचार सम्बन्धी समस्या पैदा हो सकती है। अतः डायबिटीज के प्रति जागरूक व सावधान रहें। डायबिटीज को आप स्वतः नियन्त्रण कर सकते है व्यायाम करें, संतुलित आहार ग्रहण करे व दवा से डायबिटीज कट्रोल करें।
इस अवसर पर शकील अहमद, सै मो0 मुस्तफा, सोमेश्वर केशरवानी, डा0 क्षितिज शर्मा, डा0 अजीत कपूर, रवि श्रीवास्तव, सुभाष यादव, महेन्द्र सेठ, संदीप गुप्ता, अमित पाण्डे, संजय श्रीवास्तव, मो0 अब्बास, गोपीचन्द साहू, मदन गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहें।