सरकारी स्कूलों के बच्चों को थाली-गिलास वितरण योजना पर हुई बैठक

 जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत जिले में सभी प्राथमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 3600 बच्चों को भोजन के लिये स्टील की थाली एवं पानी पीने हेतु स्टील के गिलास वितरण योजना पर बैठक हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि अभी केवल नगर क्षेत्र के लिये बर्तन प्राप्त हुआ है जिसका वितरण 28 अक्टूबर को होगा। उन्होंने बताया कि इसका शुभारम्भ करने हेतु जिले स्तर पर कमेटी का गठन किया जायेगा जिसमें उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में ब्लाकवार कमेटी का गठन किया जायेगा। इसके लिये जिलास्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी तैनात किये जायेंगे। साथ ही उन्होंने खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र के 5 विद्यालयों में समारोहपूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न कराने हेतु विद्यालयों में गठित शिक्षा समिति की बैठक करायें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रविन्द्र कुमार, डीआईओएस भास्कर मिश्र, पीडी जगदीश त्रिपाठी, डीडीओ दयाराम, डीपीओ पवन यादव, डीएसटी राम नरायन यादव, डीएसओ डा. राकेश तिवारी, डिप्टी आरएमओ विकास तिवारी, मध्यान्ह भोजन प्रभारी अरूण मौर्य उपस्थित रहे।

Related

news 2035233564592191006

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item