ट्रक से कुचलकर दो छात्रों की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_985.html
जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के कठवटिया तिराहे पर ट्रक ने दो छात्रों को बुरी तरह से रौंदा। दोनों की मौके पर ही मौत। दुर्घटना के बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया। इस हादसे को लेकर छात्रों ने चक्का जाम कर आवागन ठप कर दिया। मंगलवार को रामपुर थाना क्षेत्र के कटवतिया तिराहे पर जा रही ट्रक ने साइकिल से स्कूल से लौट रहे 15 वर्षीय आयुष और 14 वर्षीय माजिद को रौद दिया । जिसकी वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर रामपुर मार्ग पर धनुआ बाज़ार के कठवतिया तिराहे पर बाल्थर स्कूल के उक्त दोनों छात्र विद्यालय से पेपर देकर लौट रहे थे । जैसे ही दोनों बच्चे कठवतिया तिराहे के पास पहुचे वहां पर पहले से ही एक ट्रैक्टर बैक हो रहा था। ट्रैक्टर ने दोनों बच्चों को धक्का मारा जिसके कारण दोनों साइकिल से गिरकर बीच रोड पर जा गिरे । उसी समय मिर्जापुर रामपुर रोड पर गुजर रही ट्रक के जद में दोनों आ गये । इस हादसे के कारण वहां उपस्थित लोग जब तक कुछ समझते उसके पहले ही ट्रैक्टर और ट्रक के ड्राइवर मौके से फरार हो गए। ट्रक ने दोनों बच्ची को इतनी बुरी तरह से रौंदा है कि बच्चों के आईकार्ड भी बेकार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुच कर दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर रामपुर थाने ले आयी है। विद्यालयय के छात्रों ने मिर्जापुर रामपुर रोड पर चक्का जाम कर दिया । पुलिस के समझाने पर जाम समाप्त हुआ और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।