बेटी शिक्षित होगी तो पूरा समाज शिक्षित हो जाएगा : स्वाति सिंह

 बरसठी। अम्बरपुर बेलवा में आयोजित स्वर्गीय मालती सिंह की तेरहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा प्रदेश की महिला अध्यक्ष स्वाति सिंह ने कहा कि आज स्व. मालती सिंह की महाविद्यालय परिसर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संकल्प दिवस मनाया जा रहा है वही सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि आज समाज बेटियो की भ्रूण हत्या कर दे रही है। महात्मा गांधी ने कहा था अगर पुरूष शिक्षित कर रहे हो तो एक समाज शिक्षित हो रहा है लेकिन अगर बेटी शिक्षित होगी तो पूरा समाज शिक्षित हो जाएगा। आजादी के बाद भी नारी का विकास नहीं है जो समाज में जागरुकता की कमी है शिक्षा का मतलब यह नहीं है कि संस्कृति भूल जाए। अभी हाल में बसपा पार्टी के अध्यक्ष मायावती के सामने अपना अधिकार लेने के लिए जब खड़ी हुई तो मेरे साथ पूरा पुरुष समाज भी खड़ा हो गया इसीलिए कहती हूं कि भ्रूण  हत्या में जितना दोष पिता का होता है उतना ही दोषी माता भी होती है।आज ओलंपिक हो या एवरेस्ट के शिखर पर चढ़ना हो  बेटियां आगे रहती है। विश्व का 50% काम महिलाएं ही करती हैं । आज समाज बदलने की जरूरत है और जागरूक करने की जरूरत है समाज बदलने के लिए हर वर्ग पहले खुद को बदले तभी समाज बदल सकता है। नारी को चाहिए अपना अधिकार मांगने के चक्कर में संस्कार न भूलें । आज समाज में लड़के बिगड़ते हैं लेकिन लड़कियां नहीं बिगड़ती।  बेटियों से कहा कि अब समय आ गया है जागरुक हो जाओ और घर में भी अपना अधिकार मांगो अगर भाई भी कोई ऐसी गलती करता है उसका विरोध घर में परिवार के सामने करो। उसकी आदतों को बताएं और दुरुपयोग होने से रोक लो। मैं बलिया की बेटी हूं जरूर लेकिन मेरा मायका जौनपुर के डोभी गांव में हैं इसलिए मैं जौनपुर की भी बेटी हू।
सांसद केपी सिंह ने कहा स्वाति चिंगारी नहीं दुर्गा की रूप है इसलिए बहन बेटियों को कभी विकास में बाधक नहीं बने ।  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को संकल्प दिवस के रूप में आज मनाने से अरविंद सिंह दारा ने अपनी मां को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।  जिस मां ने अरविंद को संस्कार दिया वह वास्तव में  पूजनीय है। शिवसेना के प्रदेश प्रभारी गुलाब दुबे ने कहा कि नारी जाति का  दूसरा नाम सृजन, परिवार व संगठन है। स्वाति नारी है इनके पीछे इतने भाई खड़े थे कि देश में भूचाल आ गया । मां के प्रति प्रबंधक ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प लिया वही आज सच्ची श्रद्धांजलि है। विधायक सीमा द्विवेदी ने कहा कि बेटी अगर मां नहीं बनती तो बेटी नहीं होती भले ही हमारा समाज प्रधान देश है भाइयों ने बेटी को इतना ऊंचा स्थान दिया बिना पुरूष के बेटियो का कोई भी कार्य नही हो सकता। आयोजक अरविन्द सिह दारा ने अन्त में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि ने सरस्वती के मुर्ति पर पुष्प अर्पित कर द्वीप प्रजवलित किया। उसके बाद स्व. मालती के मुर्ति पर पुष्प चढाकर श्रद्धाजली दिया। उसके बाद दर्जन भर अच्छे उत्कृष्ट बच्चो को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजयेन्द्र दूबे संचालन राम आसरे सिंह ने किया। इस अवसर पर उमाकान्त बरनवाल, किरण श्रीवास्तव , रंजना सिंह ,रन्धा सिंह, डा. अजय सिंह, अखिल प्रताप सिंह,हसन उल्लाह खां, विनय तिवारी पप्पू माली आदि रहे।

Related

news 2636670328607158495

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item