डिप्लोमा इन्जीनियर्स महासंघ ने निकाला मशाल जुलूस

जौनपुर।  उ0 प्र0, डिप्लोमा इन्जीनियर्स महासंघ का अनिश्चितकालीन हडताल के 28वें दिन अपनी मागों को लेकर समस्त इन्ंजीनियरिंग विभागो के डिप्लोमा इन्जीनियर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में एकत्रित होकर सरकार की हठधर्मिता के विरूद्व अपनी मागो के लिए धरना प्रदर्शन किया। उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की मुख्य मागो में रू0 4800 ग्रेड पे ,7 वर्ष ,14 वर्ष एवं 20 वर्ष की सेवा पर प्रोन्नत पद का वेतनमान तथा पुरानी पेंशन की बहाली आदि है। आज समस्त डिप्लोेमा इंजीनियर/जूनियर इंजीनियर्स कलेक्ट्रेट परिसर से मशाल जुलूस के साथ रोडवेज तिराहा, जेसीज चौराहा, जोगियापुर होकर पुनः कलेक्ट्रेट में एकत्रित होकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया।
         संघर्ष समिति के चेयरमैन एवं जौनपुर प्रभारी इं0 महेन्द्र फरीदवार द्वारा बताया गया कि जब तक डिप्लोमा इंजीनियरों की मॉंगे सरकार/शासन द्वारा नही मानी जाती ,तब तक धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम चलता रहेगा। उ0प्र0 सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना डा0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम के अन्तर्गत सम्पर्क मार्ग, सीसी रोड, आवास एवं समस्त विकास कार्य पूर्णरूप से अवरूद्ध है। 
         कार्यक्रम की अध्यक्षता इं0 लाालमणि सिहं अध्यक्ष उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ एवं संचालन इं0 के0 डी0 यादव द्वारा किया गया । कार्यक्रम में इं0 राजेश सिंह, इं0 वी0पी0श्रीवास्तव, इं0 राजेन्द्र प्रसाद, इं0 राम सकुन पटेल, इु0 एस0के0यादव, इं0 बेचन मिश्रा, इं0 सत्यनाम वर्मा, इं0अनिल कुमार मौर्य, चेयरमैन संघर्ष समिति राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद इं0 जी0एन0दूबे, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, जिलामंत्री सी0बी सिंह, राजबली यादव, इं0 अवधेश गुप्ता, इं0 डी0के0सिंह आदि ने अपने विचार रखे।

Related

news 8093256492956140862

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item