कही बच्चो की सुरक्षा के लिए बन रही यह दीवार उनके मौत की सबब न बन जाय
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_914.html
जौनपुर। जिलाधिकारी के ड्रीम प्रोजक्ट पर भी भ्रष्टाचार का ग्रहण लग गया है। स्कूलो में बनायी जा रही बाउड्रीवाल में घटिया ईट और मसाले का इस्तेमाल किया जा रहा है। खुलेआम हो रही इस धाधली की शिकायत आज ग्रामीणो ने जिला प्रशासन से किया है। ग्रामीणों ने आशंका जाहिर किया है कही बच्चो की सुरक्षा के लिए बन रही यह दीवार उनके मौत की सबब न बन जाय।
मालूम हो कि प्राथमिक विद्यालयों की हालत सुधारने के लिए जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने ग्राम पंचायतो को मिली 14 वें वित्त आयोग पैसा स्कूलों की मरम्मत चाहर दिवारी बनाने किचन समेत अन्य कार्यो में खर्च करने का आदेश दिया है। सिकरारा ब्लाक के बिरहदपुर के ग्रामीणो ने जिला प्रशासन को एक पत्रक सौपा। पत्रक में आरोप लगाया गया है कि प्राथमिक विद्यालय की बाउड्रीवाल बनाया जा रहा है। इस कार्य में भारी गोलमाल किया जा रहा है। घटिया ईट का प्रयोग खुले आम किया जा रहा है। नीव में वेगैर गिट्टी की कुटाई किए सेम ईट से दीवार खड़ी की जा रही है। ऐसे में हल्की बारिस और हवा से यह धराशायी होकर किसी बड़े हादसे का सबब बन सकती है।