पुलिस फोर्स ने किया फ्लैग मार्च’
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_90.html
जौनपुर। जिले मे मोहर्रम व माँ दुर्गा पूजनोत्सव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने रविवार को शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर अपनी ताकत का एहसास लोगों को कराया। सीओ सिटी अमित कुमार राय व शहर कोतवाल अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व मे सभी चैकी इंचार्ज व भारी पुलिस बल के साथ शहर के कल्लू इमामबाड़ा, हमाम दरवाजा, पानदरीबा, पुरानी बाजार सहित कई संवेदनशील मोहल्लों में पहुंचा जहां अधिकारियों ने मोहर्रम के मद्देनजर मजलिस मातम व जुलूस की जानकारी भी लोगों से हासिल की। भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मोहर्रम और दुर्गा पूजा को देखते हुए खास सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना के निर्देश पर आज ये मार्च निकाला गया है और ये उन लोगों के के लिए कड़ी चेतावनी है जो साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में लगे रहते है। किसी भी कीमत पर नई परम्परा की शुरुआत नहीं होने दी जाएगी और जो भी शांतिभंग अथवा माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च में चैकी इंचार्ज हरिप्रकाश यादव, अरविंद कुमार यादव, निशात जमां खां, कमला प्रसाद यादव, अनवर असलम सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी।