उत्सव पूर्वक माहौल में छात्र - छात्राओ को बाटा जाय बर्तन
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_885.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत जिले में सभी प्राथमिक/उ0मा0 विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 3600 छात्र/छात्राओं को भोजन करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कुशल नेतृत्व एवं प्रेरणा से भोजन करने के लिए स्टील की थाली एवं पानी पीने के लिए स्टील का गिलास के वितरण योजना के लिए बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी केवल नगर क्षेत्र के लिए बर्तन प्राप्त हुआ है जिसका 28 अक्टूबर को नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन एवं मतापुर, प्रा0वि0/उ0मा0 विद्यालय रासमण्डल, प्रा0वि0 हैदरगंज ,भण्डारी, उ0मा0 वि0 हैदरगंज, प्रा0वि0/उ0मा0 वि0 मखदूमशाह अढ़न, प्रा0वि0 सकरमण्डी में बच्चों को विशेष प्रकार का भोजन का वितरण किया जायेगा जिसमें जिलाधिकारी, सीडीओ, एडीएम, सीआरओ, प्रभारी बीएसए द्वारा शुभारम्भ किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इसका शुभारम्भ करने के लिए जिले स्तर पर कमेटी का गठन किया जायेगा जिसमें उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ब्लाकवार कमेटी का गठन किया जायेगा। जिलास्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी तैनात किया जायेगा जिनके द्वारा गुणवत्तायुक्त ही बर्तन का वितरण भी सुनिश्चित कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र के पांच विद्यालयों में समारोह पूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न कराने के लिए विद्यालयों में गठित शिक्षा समिति की बैठक करा लें। इसके लिए सभी विद्यालयों में मुख्यमंत्री के रंगीन संदेश को चस्पा करायें साथ ही उप जिलाधिकारी/तहसीलदार द्वारा कम से कम दो अभिनव विद्यालयों में कार्यक्रम में सम्मिलित हो तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यक्रम की फोटो भी भेंजे। सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी इस कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के लिए विद्यालय की सजावट, झालर, पंतंगी कागज की लड़ी लगाकर उत्सव पूर्वक माहौल में कार्यक्रम सम्पन्न करायें।
बैठक में सीएमओ डा0 रविन्द्र कुमार, डीआईओएस भास्कर मिश्र, पीडी जगदीश त्रिपाठी, डीडीओ दयाराम, डीपीओ पवन कुमार यादव, डीएसटी ओ रामनरायन यादव, डीएसओ डॉ राकेश कुमार तिवारी, डिप्टी आरएमओ विकास तिवारी, मध्यान्ह भोजन प्रभारी अरूण कुमार मौर्य, रमाकान्त राम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी प्र0बीएसए एमएस कुशवाहा ने दी।