कूड़ा फेंकने का विरोध -प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_87.html
जौनपुर। आम आदमी पाीर्टी की जिला इकाई ने जेसीज चौराहे के पास सड़क के किनारे कूड़ा कचरा फेकने के विरोध में विरोध प्रदर्शन करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका के वाहन से कूड़ा गिराने नहीं दिया । इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका के चेयरमैन के होर्डिंग की आरती उतारी और कहा कि होर्डिंग्स में नहीं जमीन पर उतरकर पालिकाध्यक्ष काम करें। उन्होने कहा कि 15 साल तक चेयरमैन रहकर सालिड वेस्ट मनेजमेण्ट पर नहीं कर सके काम तो फिर जौनपुर का विकास कैसे संभव है। कार्यकर्ताओं ने जेसीज पर सड़क के किनारे वृक्षारोपण कर जौनपुर को स्वच्छ करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बहोत खूब
जवाब देंहटाएं