बालू लदा ट्रक पलटा
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_851.html
जौनपुर। खेतासराय में लुम्बिुनी दुद्धी मार्ग पर मनेछा बाजार स्थित पुलिया के समीप रविवार की बीती रात बालू लदा एक ट्रक जौनपुर से शाहगंज की तरह जा रहा रहा था तभी उक्त पुलिया के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर बगल खाई में पलट गया । बताते है कि एक ट्रक युनुसपुर स्थित पुलिया के समीप अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा कर बगल स्थित खाई में पलट गयी जिसमे संयोग अच्छा था की ड्राइवर और खलासी बच गये। इसी प्रकर मछली शहर -सुजानगंज की रोड मे पराहित मोड़ पर सोमवार को बाइक और मैजिक की टक्कर में दो युवक बुरी तरह से जख्मी मछली शहर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।