बदमाशों ने एटीएम के गार्ड को पीटा

     
जौनपुर। ओरियण्टल बैंक आफ कामर्स की खेता सराय शाखा में लगे एटीएम के गार्ड को शनिवार की रात बोलेरो सवार अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया। सड़क पर किसी वाहन आने की आहट पर बदमाश भाग लिये। जाते समय बदमाश गार्ड का टार्च अपने साथ ले गये। गार्ड ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में तहरीर दिया है। शाहापुर गांव निवासी प्रद्युम्न तिवारी कस्बा के सरवरपुर मोहल्ले में लबे रोड स्थित ओबीसी की शाखा के एटीएम का गार्ड है।रात्रि लगभग तीन बजे एक सफेद बोलेरो जीप बैंक पास रुकी।जीप से तीन युवक उतर कर एटीएम के पास पहुंचे।जबतक गार्ड कुछ समझ पाता तीनों उसपर टूट पड़े और लात घूंसे व जूते सज पिटाई करना शुरू कर दिये।तभी शाहगंज की तरफ से कोई वाहन आता देख तीनों बोलेरो में बैठकर जौनपुर की तरफ चले गये। गार्ड प्रद्युम्न तिवारी के अनुसार थोड़ी देर बाद वही जीप वापस लौटकर शाहगंज की तरफ चली गयी। घटना के बाद गार्ड काफी भयभीत हो गया। रात में थाने की जीप चलाने वाले प्राइवेट चालक को मोबाइल से घटना की जानकारी दी।थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंची।जबतक पुलिस बथमाशों का पीछा करती। तबतक काफी देर हो चुकी थी। बदमाशों द्वारा गार्ड की पिटाई करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। गार्ड के अनुसार उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।और न ही ड्यूटी के दौरान कभी किसी से कोई विवाद हुआ। सुबह जानकारी होने पर शाखा प्रबंधक केवी राव बैक पहुंच कर घटना की जानकारी ली।

Related

news 961853685318145767

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item