जालिम कितना भी ताकतवर हो उसकी मुखालफत जरूरी है

जौनपुर। माह-ए-मोहर्रम की पहली तारीख को फजिर की नमाज के बाद से ही मजलिस मातमों का सिलसिला पूरे जनपद में आरम्भ हो गया। शहर के सदर इमामबाड़ा, जौनपुर अजादारी कौसिंल के कार्यालय, नकी फाटक, कटघरा, सदर चुंगी, उर्दू बाजार, बलुआ घाट, सिपाह, पोस्तीखाना, बड़ी मस्जिद, मखदूम शाह अढ़न, कल्लू का इमामबाड़ा, चहारसू का इमामबाड़ा, चहारसू स्थित मस्जिद से या हुसैन की सदा आने लगी। इसी क्रम में मखदूम शाह अढ़न ;चहारसूद्ध स्थित शेख नूरूल हसन मेमोरियल सोसायटी कार्यालय पर मजलिस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सोजखानी जनाब सिराज साहब व उनके साथियों ने की। तत्पश्चात जाकिरे अहलेबैत, आली जनाब, डा. अबरार हुसैन ने मजलिस को खेताब फरमाते हुए कहा कि हजरत इमाम हुसैन (अ.स.) रसूल ए खुदा, मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.व.) के नवासे थे व मुसलमानों के खलीफा व पहले इमाम हजरत अली (अ.स.) के बेटे थे। उस वक्त के बादशाह यजीद के जुल्म व ज्यातियों से समूची मानवता कराह रही थी। जिसका विरोध इमाम हुसैन (अ.स.) ने किया तो जालिम यजीद ने अपने शासन को मान्यता दिलाने के लिए उन पर दबाव बनाया परन्तु इमाम हुसैन ने यजीद व उनके लोगों के इस्लाम विरोधी कार्यों का विरोध पूरी ताकत से जारी रखा। जालिम बादशाह यजीद से इमाम हुसैन ने कहा कि हमें हिन्दुस्तान जाने दिया जाय परन्तु यजीद की सेना ने हिन्दुस्तान जाने नहीं दिया। वह उनके काफिले के घेरकर कर्बला के मैदान में 10 मोहर्रम को हजरत इमाम हुसैन एवं उनके 71 साथियों को बड़ी ही बर्बरतापूर्वक तरीके से कत्ल कर दिया गया व उनके काफिले के साथ आये हुए औरतों, बच्चों पर बेइंतेहा जुल्म ढाये। हजरत इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों ने मैदान-ए-कर्बला में जालिम यजीद के खिलाफ हक की आवाज बुलंद करते हुए दुनिया को यह बता दिया कि जालिम कितना भी ताकतवर क्यों न हो उसका विरोध हर सूरत में होना चाहिए।
मजलिस में अंजुमन कासिमिया चहारसू के साहेबेबयाज नईम हैदर व उनके साथियों ने देखकर चांद मोहर्रम का बहाये आंसू.. नौहे को सुनकर उपस्थित जनसमूह के आंखों में आंसू आ गये। मजलिस में मुख्य रूप से सर्वश्री शेख हसीन अहमद, शेख नेहाल अहमद, हादी हसन, नेयाज हैदर, वसीम हैदर, मोहम्मद मुस्लिम हीरा, नासिर रजा गुड्डू, जाफर अब्बास, शिराज, अकील, सोनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related

news 3883314196387186679

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item