अब नहीं चलेगी मोदी की लहरः प्रेमचन्द यादव
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_82.html
जौनपुर। आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी एक बार फिर पूर्ण बहुमत हासिल करेगी और प्रदेश की सत्ता पर पुनः काबिज होकर अधूरे विकास कार्यों को पूरा करेगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की जनता के लिये विकास के और रास्ते खोलेगी जिससे उत्तर प्रदेश पूरी तरह उत्तम प्रदेश बन जायेगा। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के गुजरात प्रभारी प्रेमचन्द यादव ने शनिवार को अपने गृह जनपद आने पर कही। श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते चुनाव में जो वादा किया था, वह पूरा करके सभी को दिखा दिये। समाजवादी पार्टी अब गुजरात में पूरी तरह से फैल गयी है और आगामी विधानसभा चुनाव में हर सीट पर चुनाव लड़कर सबको दिखा दिया जायेगा। श्री यादव ने कहा कि गुजरात, उत्तर प्रदेश सहित किसी भी प्रदेश में इस बार मोदी की लहर नहीं चलेगी, क्योंकि मोदी के कथनी व करनी में अन्तर है जिसे देश के वासी पूरी तरह से समझ चुके हैं।