पुण्यतिथि पर याद किये गये सत्याग्रही चिराग अली
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_81.html
जौनपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के सत्याग्रही साथी चिराग अली की 6वीं पुण्यतिथि शनिवार को जफराबाद कस्बे के नासही मोहल्ले में स्थित एमएच कान्वेट स्कूल परिसर में मनायी गयी। इस मौके पर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता फैज आब्दी ने कहा कि चिराग अली जनपद के कांग्रेस के रीढ थे और तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी सत्याग्रही साथी थे। उस बक्त जब देश में इमरजेन्सी लागू हुई तो जेल भरो आन्दोलन में वर्ष 1977 में 16 दिन जेल में बिताये थे। इसी क्रम में विद्यालय के प्रबन्धक इजहार हुसैन आब्दी ने कहा कि चिराग अली कांग्रेस के लिये हमेशा से समर्पित रहे। देशभक्ति से ओत-प्रोत चिराग अली के पदचिन्हों का अनुसरण करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यह चिन्ता की बात है कि कांग्रेस के लिये हमेशा से समर्पित रहने वाले श्री अली की पुण्यतिथि में कोई कांग्रेसी नेता नहीं दिखायी दिया। इसके पहले उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर अखिलेश सिंह, जेना आब्दी, बृजनन्दन स्वरूप प्रजापति, अबू कैश, शकील अहमद, छुन्ने, राजू, हैदर, रूपेश कुमार सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।