देवताओ ने किया युवा मतदाताओ को जागरूक !
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_734.html
जौनपुर। जिले के टीडी पीजी कालेज के मैदान में आज विभिन्न विद्यालयो के
छात्र-छात्राओ ने रंगोली मेहदी रंचाओ आर्ट एवं सास्कृति कार्यक्रमो के
माध्यम से मदाताओ को जागरूक करने का प्रयास किया। छात्राओ की कला से पूरा
मैदान एक खुशनुमा माहैल में तब्दील दिखा। उधर नन्हे मुन्ने बच्चो ने भगवान
शंकर, राम. कृष्ण, गणेश और बजरंगबली का रूप का रूप धारण करके युवा मतदाताओ को
जागरूक करने का काम किया। बच्चो की प्रतिभा को देखकर जिलाधिकारी भानुचंद्र
गोस्वामी समेत पूरा प्रशासनिक अमला गदगद दिखा। डीएम ने बताया कि यह
प्रतियोगिता निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि
इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला मतदाताओ को जागरूक करने का प्रयास किया
गया है इसमें काफी सफलता भी मिल रही है।
जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की
अध्यक्षता में आज मतदाता जागरूकता मेला कार्यक्रम टी0डी0पी0जी0 कालेज परिसर
में प्रातः 8 बजे से 1 बजे तक बालिकाओं/महिलाओं के लिए कार्यक्रम सम्पन्न
हुआ। जिसमें टी0डी0 कालेज, टी0डी0 महिला कालेज, एस0एस0आर0एम0 पैरामेड़िकल
कालेज तिघरा खुटहन, जनक कुमारी इं0 कालेज, डा0 ए0एच0 रिजवी शिया डिग्री
कालेज, जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, मुक्तेश्वर प्रसाद इं0 एवं
डिग्री कालेज, जी0जी0आई0सी0, आई0ई0टी0 स्कूल आफ नर्सिंग लखऊवॉ, 98 यू0पी0
बटालियन एन0सी0सी0 की बालिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता
में लगभग हजारो बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने बडे ही आकर्षक व
सुन्दर ढ़ग से नागरिकों को मतदाता बनने हेतु प्रेरित किया। बेबी फैंसी डेªस
प्रतियोगिता में प्रथम श्रेष्ठा, द्वितीय नित्या, तृतीय रोहन, पोस्टर में
प्रथम एकता श्रीवास्तव, द्वितीय मनीषा बिन्द, तृतीय नेहा चौबे, सिलाई में
शिल्पी, फरहीन फात्मा, छमा देवी, कड़ाई में सविता यादव, अंजली निषाद,
त्रियांचला यादव, मेंहदी ज्योति गुप्ता, प्रगति, भारती साहू, रंगोली में
जनक कुमारी इं0 कालेज, टी0डी0 महा0 विद्यालय, एन0सी0सी0 98 बटालियन,
एस0एस0आर0 पैरामड़िकल तिघरा, शिया डिग्री कालेज, टी0डी0 कार्मस, कलश सजाओं
में आई0टी0ई0 स्कूल आफ लखऊवॉ, टी0डी0पी0जी0 कालेज, एस0एस0आर0 पैरामेड़िकल
कालेज, मुक्तेश्वर विद्यालय, दीपक पेटिंग दीपा कुशवाहा, प्रीती प्रजापति,
कनीज फात्मा, नेल आर्ट आबिदा, अभिलाषा मौर्या, नित्या सिंह, वीड्स
साज-सज्जा में सुनीता यादव, मोनिका निषाद, शकुन्तला मौर्या, संास्कृतिक
कार्यक्रम में जनक कुमारी इं0 कालेज प्रथम, एस0एस0आर0 पैरामेड़िकल तिघरा
खुटहन, खुशबू शर्मा आदि ने प्रतियोगिता कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान
प्राप्त करने वालों को जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने स्मृति चिन्ह,
प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। निर्णायक मण्डल ने मिदहत फात्मा, रेनू
आनंद, मेघना रस्तोगी, डा0 स्मृता टण्डन, डा0 क्षितिज शर्मा, डा0 अजीत कपूर,
चन्द्रा श्रीवास्तव, मिनहाज शेख, हेमा श्रीवास्तव, प्रतिमा गुप्ता, सुधा
मौर्या, रविन्द्र सिंह ज्योति, कु0 सोनम सिंह, उषा श्रीवास्तव, नीतु
गुप्ता, मधु गुप्ता, कल्पना, चारू ममता, शालनी सेठ, अजय आन्नद, डा0
राजश्री सिंह, संचालन ज्योति कपूर ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में
अपर जिलाधिकारी अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, डीआईओएस भाष्कर मिश्र, सै0 मो0
मुस्तफा, प्रधानाचार्य जनक कुमारी इ0 कालेज, जंगबहादुर सिंह, स्वीप प्रभारी
एस0एन0 पाण्डेय, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी के के त्रिपाठी, सहायक
निर्वाचन अधिकारी रामाकान्त राम, फैर्ड्स डांस ग्रुप सलमान शेख, रमेश सिंह
टी0डी0 कालेज, जिला पूर्ति अधिकारी डा0 राकेश तिवारी, तूफेल अहमद,
लालचन्द्र यादव, लायनेस क्लब जौनपुर, जेसिज चेतना, रोटरी इनरव्हील, आदि ने
विशेष योगदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रचार्य टी0डी0पी0जी0 कालेज
डा0 माधुरी सिंह ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्त्री के
बिना पुरूष अधूरा है स्त्री जननी है देश की विकास के लिए महिलाओं/छात्राओं
को मतदाता सूची में नाम बढ़वाने तथा मतदान स्वयं करे तथा दूसरे को भी
प्रेरित करे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी भानुचन्द्र
गोस्वामी ने सभी को मतदाता बनने एवं मतदान करने की आवश्यकता के बारे में
विस्तार से बताया। सभी प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को अच्छा प्रर्दशन
करने के लिए बधाई दिया। आभार उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार पटेल ने दिया।
------