राशन कार्ड में धांधली से गरीबों में मायूसी

जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट की जिला इकाई ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पंचायत किया। पंचायत को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि साठ साल की वृद्धाओं को पांच हजार पेशन उनके जीवन निर्वाह को दिया जाय। नगर में कूड़ा निस्तारण केन्द्र बनाया जाय। सड़कों के किनारे कूड़ा फेकने से दुर्गन्ध फैलता है। राशन कार्ड में धांधली से गरीबों में मायूसी है। टीम द्वारा जो सत्यापन किया गया है। पात्रों का नाम काटकर अपात्रों को सूची में शामिल किया गया है। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जाय। उन्होने कहा कि विद्युत तार , जर्जर खंभों को बदला जाय। इससे आये दिन मौत हो रही है। खाद्यान्न वितरण में काटेदारों द्वारा अनियमितता से सामान नहीं मिल पा रहा है। आंगनवाड़ी केन्द्रों से बच्चों के पोषाहार वितरण में धांधली की उच्च् स्तरीय जांच करायी जाय। प्रेमराज मिश्रा, बाबूराम, राजेन्द्र प्रताप सिंह, राजमणि, राम सूरत गौतम, शोभनाथ, लालजी कन्नौजिया, सन्तोष , निर्मला देवी, निर्मला देवी, सीता देवी आदि मौजूद रही।

Related

news 100062354188068

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item