विद्यार्थी परिषद ने निकाला बाइक रैली
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_686.html
जौनपुर। शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार व अनियमितता के विरोध में टीडी पीजी कालेज से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मोटर साइकिल रैली निकाली। विभाग संयोजक रमेश यादव व आलोक रंजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में रोडवेज , जेसीज चैराहा, ओलन्दगंज होते हुए चहारसू , कोतवाली, सुतहट्टी, राजकालेज से सदभावना पुल होते हुए कचहरी, लाइन बाजार से टीडी कालेज में समाप्त हुआ। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि रैली के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया कि कोई भी सरकार सत्ता मंे आती हे तो उसका योगदान महत्वपूर्ण होता है। किन्तु छात्रों की समस्याओं की ओर सरकार सक्रिय नहीं होती। विशाल सिंह, सिद्धार्थ सिंह, शिवा सिंह, ऋषभ सिंह, सुजीत सिंह,बृजेश यादव, संदीप मिश्रा, राहुल विद्यार्थी, विशाल मौर्य आदि मौजूद रहे।