गड्ढेयुक्त सड़कों पर निकलेंगी लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं

  जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति की बैठक ओलन्दगंज स्थित कैम्प कार्यालय पर संरक्षक रामजी जायसवाल की अध्यक्षता में हुई जहां आगामी पूजनोत्सव एवं विसर्जन की व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। इस मौके पर अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू ने बताया कि 113 समितियों का महासमिति में पंजीकरण है। प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा 28 अक्टूबर धनतेरस एवं विसर्जन 1 नवम्बर को होगी। श्री बबलू ने बताया कि समस्त संस्थाओं की प्रतिमाएं अहियापुर मोड़ से सायंकाल शोभायात्रा के रूप में चलकर सुतहट्टी, कोतवाली, चहारसू, ओलन्दगंज, कजगांव पड़ाव होते हुये नखास गली से आदि गंगा गोमती के पावन तट पर बने शक्ति कुण्ड में विसर्जित की जायेंगी। शोभायात्रा मार्ग पर मेले को संचालित करने हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया जायेगा जिसका नियंत्रण कक्ष कोतवाली चैराहे पर बनेगा। महासचिव लाल बहादुर यादव ‘नैपाली’ ने दुख व्यक्त करते हुये कहा कि प्रशासनिक अधिकारियो को व्यवस्था, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था के संदर्भ में पूर्व में ही मांग पत्र प्रेषित किया जा चुका है जिस पर यह आश्वासन भी मिला कि पूर्व से अच्छी व्यवस्था दी जायेगी परन्तु नगर का ऐसा कोई स्थान नहीं होगा जहां पर खुदाई न की गयी हो। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इतना ही नहीं, जहां नियंत्रण कक्ष बनता है, वहां का स्थान पूरा खोद दिया गया है। ऐसे में आगामी 1 नवम्बर को विसर्जन शोभायात्रा कैसे होगी, सोचनीय विषय है। संरक्षक डा. राम नारायण व विजय सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि गड्ढायुक्त सड़कों पर कैसे प्रतिमाएं आयेंगी, कहां बनेगा नियंत्रण कक्ष, कैसे होगा मेले का संचालन? प्रतिमाओं सहित वाहन टूटने का खतरा बना है। प्रशासनिक अधिकारियों को इस समस्या का समाधान शीघ्र करना चाहिये, अन्यथा मेले का स्वरूप बिखर जायेगा। संस्थापक सुशील वर्मा एडवोकेट ने सभी समितियों से अपील किया कि पण्डाल के पास पर्याप्त मात्रा में बालू, पानी अवश्य रखें। पण्डाल के पास पटाखा आदि न छुड़ायें। इस पर्व को भाईचारे के साथ मनायें। बैठक में राम आशीष विश्वकर्मा, बृजेश यादव, राहुल सिंह, मनीष साहू, धीरज जायसवाल, रोहन सिंह, संजय अस्थाना, राजेश अग्रहरि, शिवचरन निषाद सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related

news 5916697004425873122

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item