विद्यालय मे चोरी से हड़कंप
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_677.html
जलालपुर(जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के नेवादा गांव मे स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय मे सोमवार की रात कार्यालय का ताला तथा आलमारी का लाक तोड़कर चोर ने विद्यालय का अभिलेख, अध्यापिका उपस्थित पंजिका, लागबुक, मध्याह् , उपस्थित पंजिका, प्रवेश पंजिका,कैश बुक, लेजर बुक, रसीद समेत अन्य महत्वपूर्ण अभिलेख उठा ले गये।चोरी की घटना की जानकारी सुबह जब अध्यापिका मधुलिका सिंह विद्यालय पहुँची तो हुई।
इसके बाद अध्यापको ने थाने पर पहुंचे और स०अ० दुर्गेश सिंह ने थाना पर लिखित सूचना दी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।महज अभिलेखो के चोरी होने से मामला संदिग्ध बना हुआ है।
इसके बाद अध्यापको ने थाने पर पहुंचे और स०अ० दुर्गेश सिंह ने थाना पर लिखित सूचना दी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।महज अभिलेखो के चोरी होने से मामला संदिग्ध बना हुआ है।