राष्ट्र पिता सत्य और अहिंसा के पुजारी थे
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_67.html
जौनपुर । राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नात्कोतर महाविद्यालय जौनपुर में राष्ट्र
पिता महत्मा गांधी और स्व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी ।
महाविद्द्यालय के उप प्राचार्य डॉ विष्णु चन्द त्रिपाठी ने अपने अध्यक्षीय
सम्बोधन में कहा कि राष्ट्र पिता सत्य और अहिंसा के पुजारी थे । गांधीजी ने
अहिंसा और सविनय अवज्ञा आंदोलन के द्वारा देश को आजादी दिलायी ।राष्ट्र
पिता स्वक्षता के हिमायती थे । स्वच्छता के प्रति राष्ट्रपिता सदैव
चिंतित रहते थे और लोगो से आग्रह भी किया करते थे । उप प्राचार्य ने लाल
बहादुर शास्त्री के व्यकित्व व कृतित्व को भी याद किया ।और कहा की शाश्त्री
जी ने ''जय जवान जय किसान का नारा दिया । जिससे सेना के जवानों में जज्बा
जाग उठा और वही किसानों में रास्ट्र प्रेम एवं कृषि उन्नति की भावना बलवती
हुई ।इसके स्व शास्त्री जी हम सभी के आदर्श हैं ।हम सब उनको सत सत नमन करते
है ।
इस अवसर पर डॉ विजय प्रताप तिवारी (रास्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी ) ने महाविद्द्यालय परिसर में साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत किया और महाविद्द्यालय परिसर में झाड़ू भी लगाया ।
इसके पूर्व उप प्राचार्य, प्राध्यापकगण एवं शिक्षड़ेत्तर कर्मचारी राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और स्व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
इस अवसर पर डॉ अवधेश् द्विवेदी ,डॉ ओम प्रकाश दुबे ,डॉ सुधाकर शुक्ल ,संतोष शुक्ल ,स्वयम यादव ,राजकुमार ,मुस्तकीम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर डॉ विजय प्रताप तिवारी (रास्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी ) ने महाविद्द्यालय परिसर में साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत किया और महाविद्द्यालय परिसर में झाड़ू भी लगाया ।
इसके पूर्व उप प्राचार्य, प्राध्यापकगण एवं शिक्षड़ेत्तर कर्मचारी राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और स्व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
इस अवसर पर डॉ अवधेश् द्विवेदी ,डॉ ओम प्रकाश दुबे ,डॉ सुधाकर शुक्ल ,संतोष शुक्ल ,स्वयम यादव ,राजकुमार ,मुस्तकीम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।