विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान पकड़ी गयी अवैध मदिरा
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_663.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के
निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी ज्ञानेन्द्र्र त्रिपाठी ने बताया कि
अवैध मदिरा के बिक्री के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान
के दौरान जनपद के आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार यादव, क्षे़त्र-1 रोड चेकिंग
के दौरान 2 पेटी (96 पौवा) प्रत्येक 180 एम0एल0 बाम्बे स्पेशल बिस्की
अग्रेजी शराब व एक जरीकेन में 5 ली0 अवैध कच्ची शराब, 50 खाली शीशी
प्लास्टिक की व 196 ढ़क्कन रंग काला, 51 ढ़क्कन रंग नीला, 11 फर्जी होलोग्राम
व 33 रैपर विन्डीज 36 प्रतिशत वी0/वी0 व 19 रैपर विन्डीज 42 प्रतिशत,
वी/वी एवं गाड़ी नं0 यू0पी062 ए वी 6988 प्लेटिना व गुलाब सिंह, क्षे़त्र-2
द्वारा ग्राम रामपुर घुसकुरी थाना महराजगंज में छापेमारी की गयी जिसमें 11
पेटी (528 पौवा) प्रत्येक 180 एम0एल0 बाम्बे स्पेशल बिस्की अग्रेजी शराब व
एक पिपिया में 10 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गयी है। अभियुक्तों अरविन्द
यादव उर्फ पिन्टू पुत्र राम भरत यादव नि0 ऊचवाडीह जमुनिया थाना खुटहन,
जौनपुर व राजेन्द्र्र प्रसाद मौर्य पुत्र स्व0 विश्वनाथ मौर्य निवासी
रामपुर नि0 घुसकुरी थाना महराजगंज जौनपुर व रविशंकर मौर्य पुत्र राजेन्द्र
प्रसाद मौर्य नि0 घुसकुरी, थाना महराजगंज, जौनपुर के विरुद्ध संयुक्त
प्रान्त आबकारी अधिनियम की धारा 60 व आई0पी0सी0 के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं
में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही किया गया है।