जवान और किसान मिलकर देश को बना सकते हैं सोने की चिड़िया

जौनपुर। भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री एक सच्चे और ईमानदार नेता थे। इन्होंने आम आदमी से प्रधानमंत्री तक का सफर तय किया और अपने अतीत को कभी भूले नहीं। उनके आदर्शों चलना ही शास्त्री जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उक्त बातें अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा कैम्प कार्यालय होटल प्रतीक पर आयोजित गांधी, शास्त्री नमन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कही। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी सत्य व अहिंसा के पुजारी थे। अहिंसा उनका प्रमुख हथियार था। युवा अध्यक्ष संजय अस्थाना ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री भारत को सोने की चिड़िया बनाने का सपना देखते थे। वह हर नीचले तबके में अपनी प्रतिमूर्ति देखते थे। जय जवान-जय किसान का नारा देने वाले शास्त्री की बातें आज के समय में प्रासंगिक हैं। जवान और किसान मिलकर ही इस देश को फिर सोने की चिड़िया बना सकते हैं। सभा को प्रदेश मंत्री रवि श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया। उपस्थित कायस्थबन्धुओं ने गांधी और शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीवी श्रद्धांजलि अर्पित किया व उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अजय आनन्द, जय आनन्द, सरोज श्रीवास्तव, आनन्द मोहन श्रीवास्तव, प्रमोद दादा, दयाशंकर निगम, सुधीर अस्थाना, आशीष श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, अमित निगम, पंकज सिन्हा सहित महासभा से जुड़े तमाम कायस्थबन्धु उपस्थित रहे। सभा का संचालन महासचिव सुरेश अस्थाना ने किया।

Related

news 1322913491154003575

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item