रंगदारी न मिलने पर व्यापारी को गोली मारने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

जौनपुर। पुलिस ने बरसठी थाना क्षेत्र के बड़ेरी गांव के पास पचास लाख रंगदारी ने देने पर पहले पेट्रोल पम्प मालिक को गोली मारकर घायल करने व उसके बाद भी रंगदारी ने मिलने पर दो दिन बाद उसके पेट्रोल पम्प पर धावा बोलकर मैनेजर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने वाले आठ बदमाशो में तीन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल भारी मात्रा में कारतूस और दो मोटर साईकिले बरामद किया है। इस गोलीकाण्ड में घायल दोनो का इलाज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
बीते आठ अक्टूबर की सुबह करीब पांच बजे एक मोटर साईकिल पर सवार तीन बदमाशो ने बरसठी थाना के बड़ेरी गांव पास राजेन्द्र  जायसवाल को उस समय गोलियां मारी थी जब वे मार्निगंवाक कर रहे थे। व्यापारी को गोली मारे जाने की खबर मिलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर राजेन्द्र को वाराणसी के निजी नसिंग भेजने  के बाद बदमाशो की तलास में जुट गयी थी। उधर बेखौफ बदमाश ने राजेन्द्र की पत्नी के मोबाईल पर फोन करके धमकी दिया कि अगर इतने के बाद भी पचास लाख रूपये रंगदारी नही दिया गया तो एक एक करके पूरे परिवार का सफाया कर दिया जायेगा। यह बात परिवार ने पुलिस को न बता कर  दबा दिया। जिसका परिणाम रहा कि घटना के ठीक एक सप्ताह बाद 16 अक्टूबर की रात करीब साढ़े बारह बजे तीन मोटर साईकिलों पर सवार आठ बदमाशो ने पेट्रोल पम्प पर धावा बोलकर मैनेजर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी जिसमें दो गाली लगने के कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गये। वह आज भी वाराणसी के एक नसिंग होम जीवन और मौत के बीच जुझ रहा है। एपी अतुल सक्सेना ने इन दोनो घटनाओं का पर्दाफास करने के लिए आधा दर्जन टीमें गठित किया था। कल रात पुलिस को सूचना मिला कि तीन मोटर साईकिलो पर छः बदमाश बरसठी थाना क्षेत्र के मियांचक की तरफ से आ रहे है। पुलिस ने बदमाशो को पकड़ने के लिए घेराबंदी किया। बदमाश पुलिस से बचने के लिए पुलिस टीम पर धुवांधार गोलियां चलायी। संयोग अच्छा था कि गोली किसी नही लगी। इस घेराबंदी में तीन बदमाश मौके से गिरफ्तार कर लिए गये पांच बदमाश अंधेरे का मौका उठाते हुए भाग निकले। गिरफ्तार बदमाशो के पास से दो पिस्टल और दो मोटर साईकिले बरामद हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्तो में अनुराग गुप्ता पुत्र ईश्वर गुप्ता निवासी बलवरगंज थाना सुजानगंज  विशाल गुप्ता पुत्र रमापति शुक्ला निवासी सवेली थाना सुजानगंज तीसरा रतन सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी लौकरी थाना लाईनबाजार शामिल है।

बरामदगी का विवरण
1.      घटना मे प्रयुक्त एक अदद मो0सा0 नं0 UP 65 BV 2640 सफेद कलर अपाची ( अनुराग गुप्ता के पास से बरामद )
2.      एक अदद तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस ( अनुराग गुप्ता के पास से बरामद )
3.      एक अदद पिस्टल32  बोर व एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस ।( अनुराग गुप्ता के पास से बरामद )
4.      घटना मे प्रयुक्त एक अदद मो0सा0UP 62 AD 3871 स्पेलेन्डर प्रो0 । (विशाल के पास से बरामद )
5.      एक अदद तमंचा 12  बोर व दो अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस । ( रतन सिंह के पास से बरामद )
अपराधिक इतिहास अभि0 रतन सिंह
1.      मु00सं0-319/10 धारा- 302/34 IPC 4/25  आर्म्स एक्ट थाना जफराबाद जनपद जौनपुर


Related

news 5843785344707365044

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item