स्काउट/गाइड के बच्चों ने की भक्तों की सेवा
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_64.html
जौनपुर। बेचन राम वनमाली लाल स्वतंत्र स्काउट दल एवं श्रीमती राजपत्ती देवी स्वतंत्र गाइड कम्पनी मेंजा-मड़ियाहूं के बच्चों द्वारा विगत 10 वर्षों की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि पर दर्शनार्थियों की सेवा की गयी। यह सेवा कार्य मां शारदा शक्तिपीठ परमानतपुर में निःस्वार्थ भाव से ग्रुप लीडर संतोष मौर्य के नेतृत्व में शुरू किया गया है जो पूरे नवरात्रि भर चलता रहेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये दल के ग्रुप संरक्षक शरद पटेल ने बताया कि सेवा कार्य में अमृता, बिन्दु, प्रियंका, निशा, रानी, खुशबू, सतीश, राजेश, अमीन, प्रतीक, शिवम्, उपदेश सहित अन्य शामिल रहे।