हादसे में तीन घायल
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_636.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के कानामऊ गाँव में वाइक पर दो महिलाओं को बैठाकर ले जा रहा युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार सीएचसी पर चल रहा है। पिलकिछा बियसिया गाँव निवासी सौरभ तिवारी पुत्र जटाशंकर अपनी माता लीलावती देवी और भाभी रूची को वाइक से लिवाकर शाहगंज जा रहा था। उक्त गाँव मे दुर्घटना हो गई।