युवाओं को स्मार्ट फोन देगी सरकार: शैलेन्द्र यादव

जौनपुर। सुइथाकला विकासखण्ड स्थित इन्दिरा स्मारक सर्वाेदय इण्टर कालेज कटघर रामनगर में शिक्षण कक्ष लोकार्पण तथा मेधावी छात्र सम्मान में समरोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा नियोजन राज्य मन्त्री शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए समाजवादी सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को निरूशुल्क स्मार्ट फोन देने के लिए आन लाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।  इससे प्रदेश के युवाओं को कृषि, शिक्षा, चिकित्सा व रोजगार आदि के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे मे जानकारी प्राप्त होगी और वे आसानी से उसका लाभ उठा सकेंगे। प्रदेश सरकार ने जाति, धर्म, सम्प्रदाय की संकीर्णता से हटकर प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य किया है। मुख्यमन्त्री के विकास कार्यों की प्रशंसा विपक्ष के नेता भी कर रहे है।उन्होंने कहा कि लैपटॉप योजना,कौशल विकास मिशन, कन्या विद्याधन, समाजवादी पेंशन, वृद्धा एवं निराश्रित महिला पेंशन आदि तमाम योजनाओं से प्रदेश के सभी वर्ग के लोग लाभान्वित हुए हैं।  आगामी विधानसभा चुनाव के उपरान्त सपा सरकार बनने पर प्रदेश के सभी गांवों में 22 घण्टे निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की जाएगी। इसलिए अब हमारे युवा मुख्यमन्त्री द्वारा किये गए तमाम विकास के कार्यों को जन- जन तक पहुँचाने की आवश्यकता है ।  आरम्भ में मुख्य अतिथि ने वाग्देवी सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं धूप, दीप प्रज्वलित करके दो शिक्षण कक्ष व एक संगणक कक्ष का लोकार्पण किया तथा समापन अवसर पर विद्यालय की मेधावी प्रतिभाओं को शील्ड एवं प्रमाणपत्र प्रदान करके सम्मानित किया। विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने  सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों को मन्त्र मुग्ध कर दिया।  विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख मिथिलेश यादव ,  अध्यक्षता  प्रधान संघ के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा एवं संचालन अजय मिश्रा ने किया । प्रबन्धक महेंद्र प्रताप मिश्र प्रधानाचार्य रमाकांत शुक्ल ने आभार प्रकट किया।  प्यारे मोहन यादव, त्रिभुवन यादव,  रणजीत सिंह, ललित दीक्षित, अमित सिंह, रमेश शुक्ला, बेचन सिंह, बबलू श्रीवास्तव, डॉ.श्याम शरण सिंह, डबलू पाण्डेय, विजय बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related

news 5929437764715712104

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item