बर्तन वितरण के शुभारम्भ के लिये तय किये गये अधिकारी
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_567.html
जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एमएस मौर्या ने बताया कि 28 अक्टूबर को मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत छात्र व छात्राओं के उपयोगार्थ थाली एवं गिलास वितरण प्रातः साढ़े 11 बजे होगा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन, मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा प्राथमिक विद्यालय व उच्च माध्यमिक विद्यालय मखदूम शाह अढ़न, अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी द्वारा प्राथमिक विद्यालय हैदरगंज, मुख्य राजस्व अधिकारी रामसिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय व उच्च माध्यमिक विद्यालय रासमण्डल, प्रभारी बीएसए एमके मौर्या द्वारा प्राथमिक विद्यालय शकरमण्डी में वितरण कार्यक्रम शुभारम्भ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी पांचों स्थानों पर खण्ड शिक्षाधिकारी को तैनात किया गया है।