’’हम जागे औरो को जगाये मतदाता सूची में भईया सबका नाम बढ़वाये’’

 युवा मतदाता जागरूकता मेला सम्पन्न 
जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में युवा मतदाता जागरूकता मेला सम्पन्न हुआ। आज मोहम्मद हसन डिग्री कालेज में युवाओं के लिए कार्यक्रम 9 बजे से 1 बजे तक प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम रूपाली यादव शिया डिग्री कालेज, द्वितीय शरीयत फात्मा शिया डिग्री कालेज, तृतीय उम्मे माशिरा साजिदा गर्ल्स इ0 कालेज, चित्रकला/कार्टून प्रतियोगिता में रिचा मौर्या शिया डिग्री कालेज, दुर्गेश मो0 हसन, शान्वी शिया डिग्री कालेज, मेंहदी प्रतियोगिता में शहनारा बानों, मंजू सौनी, हेमा कुमारी, रंगोली प्रतियोगिता, मो0 हसन, टी0डी0 महिला कालेज, टी0डी0पी0जी0 कालेज, कविता लेखन में रजनी यादव मो0 हसन, दीक्षा शुक्ला टी0डी0 महिला, श्रद्धा तिवारी टी0डी0पी0जी कालेज, टैटू बनाव अंजली गुप्ता मो0 हसन डिग्री कालेज, अरविन्दा बानो जी0जी0आई0सी0, प्रिया मिश्रा शिया डिग्री कालेज, रिस्ट बैंण्ड प्रतियोगिता सना जहरा शिया डिग्री कालेज, सबा प्रवीन शिया डिग्री कालेज को निर्णायक मण्डल द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को घोषणा कर मुख्य अतिथि पूर्वान्चल विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो0 पीयूष रंजन, जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी, प्राचार्य डा0 कादिर अहमद, अपर जिला मजिस्टेªट उमाकान्त त्रिपाठी, डीआईओएस भाष्कर मिश्र, रविन्द्र सिंह ज्योति द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डा0 कादिर अहमद द्वारा सभी अतिथियों को मार्ल्यापण कर स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मो0 हसन कालेज के छात्राओं द्वारा सुंदर स्वागत गीत एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। शबनम ने गजल एवं गीत प्रस्तुत कर सबको ताली बजाने में मजबूर किया। भोजपुरी गायक रविन्द्र सिंह ज्योति द्वारा मतदाता जागरूकता पर ’’हम जागे औरो को जगाये मतदाता सूची में भईया सबका नाम बढ़वाये’’ साथ ही अनेक मतदाता जागरूकता तथा भोजपुरी गीत प्रस्तुतकर वाह-वाही लूटी। सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्गनईजर रमन श्रीवास्तव, म्यूजिशियन, आरगन गोविन्दा मिश्रा, नालवादक अनूप गुप्ता, पैड पर अर्जुन ने सहयोग किया। जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 अजय सिंह एवं गायक रविन्द्र सिंह ज्योति ने किया। इस अवसर पर लगभग 1500 मतदाता फार्म 6 भरा गया। पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने सभी लोगो से अपील किया कि 18 वर्ष उम्र वाले मतदाता सूची में नाम बढ़वाये तथा मतदान के दिन अपना मतदान अवश्य करे। मुख्य अतिथि कुलपति पू0वि0वि0 जौनपुर के प्रो0 पीयूष रंजन ने कहा कि हमारा देश सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है लोक तांत्रिक व्यवस्था में भारत अपने पडोसी देशो से भिन्न है हम सबका दायित्व है कि मतदाता बनकर लोकतत्र को मजबूत करने में अपना सहयोग प्रदान करे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने कहा कि लोकतंत्र में हमारी आप सबकी जिम्मेदारी है कि मतदाता सूची में नाम बढ़वाये तथा मतदान के दिन अपना वोट अवश्य करे। युवा लोकतंत्र देश की रीढ होता है अपने योगदान को व्यापक बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी से अपील किया कि मतदाता सूची में नाम बढ़वाये तथा मतदान के दिन अपना मतदान अवश्य करे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश दीक्षित, नगर मजिस्टेªट रत्नाकर मिश्र, उपजिलाधिकारी सदर राकेश पटेल, माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष संतोष सिंह, मंत्री रमाशंकर पाठक, प्रधानाचार्य जनक कुमारी इ0कालेज जंगबहादुर सिंह, प्रधानाचार्य नगर पालिका इ0 कालेज गोपाल मिश्र, लायंस क्लब से मो0 मुस्तफा, सलमान शेख, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी के के त्रिपाठी, डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त राम, तुफेल अहमद सहित विभिन्न महाविद्यालयों के अध्यापक/ अध्यापिकाये एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अमर उजाला के व्यूरोचीफ विनोद तिवारी सहित अन्य स्टाफ ने सहयोग किया। उपस्थित लोगो ने कार्यक्रम की प्रसन्शा किया। 

Related

news 5133859459360833051

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item