नैक मूल्यांकन टीम सोमवार को करेगी विश्वविद्यालय परिसर की विजिट
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_52.html
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रविवार को कुलपति प्रोफेसर
पीयूष रंजन अग्रवाल ने नैक मूल्यांकन कीे तैयारियांे की समीक्षा की। इस
सम्बन्ध में परिसर में कई वैठकें कर लोगों को दिशा निर्देश दिया। साथ ही
लोगो को दिये गये कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की।
नैक के
मूल्यांकन के लिए गुजरात के प्रो0 हरीश पाध की अध्यक्षता में सात सदस्यीय
टीम 2 अक्टूबर को विश्वविद्यालय पहुॅच गई है। नैक टीम के सदस्य के रूप में
तमिलनाडु के प्रो0 एस0 वैद्या सुबह्मणियम राजस्थान के प्रो0 मणिशंकर दास
गुप्ता, कर्नाटक के डा0. मेवा सिंह, मध्यप्रदेश के प्रो0 एन0के0 जैन व
प्रो0प्रभुनारायण मिश्रा तथा गुजरात के डा0 संतोष कुमार चन्द्रवधन वोरा
शामिल है।
नैक टीम 3 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर तक
विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों का विजिट करेगी। इस
क्रम में 3 अक्टूबर को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीयूष रंजन
अग्रवाल कुलपति सभागार में टीम के सामने विश्वविद्यालय का प्रस्तुतिकरण
करेेंगे। इसके बाद संकाय के कान्फ्रेन्स हाल में आई0क्यू0ए0सी0 एक्टिविटी
के बारे में प्रस्तुतिकरण होगा। इसके बाद नैक टीम विवेकानन्द केन्द्रीय
पुस्तकालय का विजिट करेगी। तत्तपश्चात चान्सलर सूट में कार्यपरिषद की
मीटिंग होगी।
पहले दिन लंच के पश्चात संकाय भवन में एक टीम और
दूसरी टीम प्रबन्ध अध्ययन संकाय में जाएगी। रात्रि में संगोष्ठी भवन में
सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा दूसरे दिन 4 अक्टूबर को 9 बजे सुबह एम0
विश्वसरैया की मूर्ति का अनावरण तथा कान्फ्रेंस हाल का उद्घाटन होगा। इसके
बाद इंजीनियरिंग संस्थान के रसायन, भौतिकी, इलेक्ट्रिकल, कम्प्यूटर
एप्लिकेशन, कम्प्यूटर साइंस, इन्फारमेशन टेक्नॉलाजी और लाइब्रेरी का ‘ए’
टीम निरीक्षण करेगी, वहीं ‘बी’ टीम फार्मेसी में जाएगी। दोपहर 2 बजे
विश्वविद्यालय रिसर्च और इनोवेशन सेंटर के कम्प्यूटर सेंटर को दोनों
टीमें विजिट करेगी। इसमें से टीम ‘ए’ यूपी0 सिंह सेमिनार हाल और टीम ‘बी’
आर0एन0गुप्ता सेमिनार हाल में यूजी,पीजी तथा शोध के विद्यार्थियों से
सम्वाद करेगी।
इसके बाद 2.30 बजे टीम ‘ए’ वित्त अधिकारी
दफ्तर और टीम ‘बी’ विश्वविद्यालय मूल्यांकन केन्द्र का निरीक्षण करेगी।
3.15 बजे टीम ‘ए’ रजिस्ट्रार और अन्य अधिकारियों तथा टीम ‘बी’ छात्र
कल्याण, रोवर्स रेंजर, इन्वारमेण्टल अवर्नेस प्रोग्राम और राष्ट्रीय सेवा
योजना कार्यालय का निरीक्षण करेगी।
बुद्धवार 5 अक्टूबर को सवा
नौ बजे इंजीनियरिंग संस्थान के मैकेनिक, इलेक्ट्रानिक और एम0सी0ए0 लैब का
विजिट करेगी। इसके बाद 12 बजे से आर0एन0 गुप्ता कान्फ्रेंस हाल में पुरातन
विद्यार्थियों और उनके अभिवावकांे से मिलेगी। दोपहर 2 बजे एकलव्य
स्टेडियम में दोनो टीमें जाएंगी। साथ ही मुक्तांगन में योग क्रिया कलाप को
देखेगी। इसके बाद टीम ‘ए’ स्वास्थ्य केन्द्र, कैन्टीन, टीम ‘बी’ छात्रावास
और टीम ‘सी’कुलपति सभाकक्ष में विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट कार्यों के
प्रस्तुतिकरण को देख्ेागी। इसके बाद दोपहर 3 बजे कुलपति कार्यालय का विजिट
करेगी।