मड़ियाहूं में स्थापित होगी शूटिंग रेंज : श्याम सिंह यादव
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_51.html
जौनपुर। नगर के एक होटल में चल रहा 18 वीं राज्य स्तरीय राईफल इण्टर स्कूल शुटिंग प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। इस मौके पर तीन अलग अलग कटगरी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि नियोजन एवं ऊर्जा राज्यमंत्री शैलेन्द्र यादव ने पुरस्कार और मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।
जौनपुर नगर के एक होटल में 29 सितम्बर से राज्य स्तरीय शुटिगं प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में पूरे उत्तर प्रदेश से करीब 450 शुटरो ने भाग लेकर जमकर निशाना साधा। आज इस प्रतियोगिता का फाईनल मैच हुआ। कार्यक्रम के संयोजक एवं यूपी स्टेट राइफल एसोशियेशन के अध्यक्ष श्याम सिंह यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता पहली बार पूर्वाचंल की धरती पर हुआ है। अब यहां की बच्चो की प्रतिभा को तरासने के लिए मड़ियाहूं में एक सुटिंग रेंज स्थापित किया जायेगा। कोशिश होगी कि आने वाले ओलंपिक मैच में कम से कम यहां से चार पांच शुटर अवश्य प्रतिभाग करें।
जौनपुर नगर के एक होटल में 29 सितम्बर से राज्य स्तरीय शुटिगं प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में पूरे उत्तर प्रदेश से करीब 450 शुटरो ने भाग लेकर जमकर निशाना साधा। आज इस प्रतियोगिता का फाईनल मैच हुआ। कार्यक्रम के संयोजक एवं यूपी स्टेट राइफल एसोशियेशन के अध्यक्ष श्याम सिंह यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता पहली बार पूर्वाचंल की धरती पर हुआ है। अब यहां की बच्चो की प्रतिभा को तरासने के लिए मड़ियाहूं में एक सुटिंग रेंज स्थापित किया जायेगा। कोशिश होगी कि आने वाले ओलंपिक मैच में कम से कम यहां से चार पांच शुटर अवश्य प्रतिभाग करें।