शाहगंज में आयोजित योग शिविर में उमड़ा जनसैलाब
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_506.html
जौनपुर। मानवीय संवेदनाओं को जागृत कर स्वास्थ्य के साथ चेतना को उच्चतम स्तर तक ले जाने के लिये शाहगंज के रामलीला मैदान पर जहां कथाकार अखिलेशमणि शाण्डिल्य द्वारा रामकथा के माध्यम से भक्ति योग की अलख जलाया जा रहा है, वहीं राज योग के जरिये अलसुबह साधकों को योगाभ्यास कराकर ध्यान योग का प्रशिक्षण प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति द्वारा दिया जा रहा है। इस दौरान मूलाधार से लेकर सहस्रार चक्र तक के जैविक चक्रों को जागृत करने के उद्देश्य से साधकों को योगिग, जागिंग, सूर्य नमस्कार, मण्डूक आसन, गोमुख आसन, शशकासनों सहित भस्त्रिका, कपाल भाति, बाह्य प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, अग्निसार, नौलिक्रिया सहित ध्यान का विशेष अभ्यास कराया जा रहा है। इस अवसर पर जिला प्रभारी कृष्ण मुरारी आर्य, डा. आरपी सिंह, डा. राजकुमार, डा. प्रेमचन्द्र चित्रवंशी, इन्द्रदेव यादव, ओम प्रकाश, मनोज योगी, विरेन्द्र योगी, शिवकुमार, राजेश चैबे, दिलीप, ललई यादव, राकेश श्रीवास्तव, राम अवतार गुप्त उपस्थित रहे।