गांधी जयंती पर निकाली गयी जन जागरूकता रैली
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_49.html
जौनपुर। लायंस सेवा
सप्ताह के प्रथम दिन गांधी जयन्ती के अवसर पर लायंस क्लब जौनपुर सूरज
द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत जन जागरूकता रैली का आयोजन भंडारी रेलवे
स्टेशन से चहारसू चौराहे तक निकाली गयी। इसके तहत क्लब के सदस्यों ने
रास्ते भर नागरिकों तथा दुकानदारों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरूक
किया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष संतोष कुमार साहू बच्चा ने कहाकि
प्रत्येक दुकानदार अपनी दुकान के बाहर डस्टबीन या कार्टून जरूर रखे।
प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वे शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग
करें। रैली का संचालन राजेन्द्र खत्री ने किया। कार्यक्रम में संतोष साहू,
सचिव नसीम अख्तर, त्रिपुण्ड भाष्कर मौर्य, अरूण सिंह, दशरथ मौर्या, संतोष
मौर्या, आनन्द स्वरूप, जीतेन्द्र जायसवाल, विजय कृष्ण साहू बच्चा, मनीष
सेठी, ईश्वर मोदनवाल, अशोक अग्रहरी, आदि रहे।