पुलिस को मिली फोरेंसिक मोबइल वैन

जौनपुर। पुलिस लाइन में गांधी जयंती समारोह सम्मानपूर्वक आयोजित किया गया ।  पुलिस अधीक्षक जौनपुर अतुल सक्सेना  द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सलामी दी गयी एवं महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात उन्होने महात्मा गांधी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा व उनके जीवन मूल्यों के बारे में बताया गया । विशेष रूप से निर्बल वर्ग के कल्याण संबंधी  उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रिय एकता एवं अखंडता के सम्बन्ध में उनके विचारों के बारे में बताया गया । उनके सिद्धान्तों व विचारों को समारोह में उपस्थित पुलिसकर्मियों के बीच साझा करते हुए उनपर अमल करने का आवाहन भी किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये जनपद पुलिस की फोरेंसिक लैब को एक स्कार्पियो वाहन एवं थानों के लिए 10 अपाची मोटर बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।  बताया गया कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहनों से जनपद पुलिस को अपराध एवं अपराधियों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी । फोरेंसिक मोबइल वैन उपलब्ध होने से टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घटना के तत्कालीन साक्ष्य नष्ट होने के पहले एकत्रीत कर घटना के अनावरण में सहायक होगी ।

Related

news 3572518946644358856

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item