जफराबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के सादात मसौड़ा कजगांव में एक कक्षा 9 की छात्रा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस घटना से उसके परिजनों में जहां कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर जफराबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मोइन की 17 वर्षीया पुत्री जो कक्षा-9 की छात्रा है, ने घर में फांसी लगाकर अपनी आत्मलीला समाप्त कर दिया। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।