गड्ढे की खुदाई करते मजदूर की गयी जान, दूसरा घायल

  जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान घाट के पास शनिवार को गड्ढे की खुदाई कर रहे दो मजदूर उस समय गम्भीर रुप से घायल हो गये जब गड्ढे के बगल की जमीन अचानक धंस गयी और दोनों उसमें दब गये। यह देख स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह दोनों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की हालत गम्भीर बनी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घाट पर संतोष सेठ नामक व्यक्ति द्वारा अण्डर ग्राउण्ड मकान/दुकान बनवाया जा रहा है। इसके लिये मजदूर द्वारा करीब 10 फीट तक गड्ढा खोदा गया था जिसमें उतरकर मजदूर आगे की खुदाई कर रहे थे कि यह हादसा हो गया। का काम कर रहे थे। बताया गया कि मृतक मजदूर दिलीप 40 वर्ष निवासी गिरधरपुर थाना सरायख्वाजा है व घायल जितेन्द्र गौतम 30 वर्ष निवासी जेठपुरा थाना सरायख्वाजा है। उधर सूचना मिलने पर राज कालेज चौकी प्रभारी अमित सिंह व भण्डारी चौकी प्रभारी अफरोज आलम मौके पर पहुंचकर मुआयना किये। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा करके उसे अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।

Related

news 6291316027224319557

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item