कोटेदारों ने शुरू किया बेमियादी धरना
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_448.html
जौनपुर। फेयर प्राइज डीलर एशोसिशन की जिला शाखा ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हरसू सिंह ने कहा कि कोटेदारों को 25 हजार रूपया मानदेय दिया जाय व कमीशन झारखण्ड तथा छत्तीसगढ़ की भांति दिया जाय। उत्तर प्रदेश आवश्यक वस्तु विक्रय एवं वितरण अधिनियम 2016 में किसी प्रकार का संशोधन न किया जाय। उन्होने बताया कि वर्ष 2001 से अब तक डोर स्टेप डिलेवरी का भुगतान तत्काल प्रभाव से दिलाया जाय तथा वर्तमान का भी भुगतान हो। बाल पोषाहार का भुगतान कराया जाय। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत वसूली की व्यवस्था दे दी गयी है। कोटे की दुकानों पर लगने वाली धारा 3/7 स्थगित कर दिया गया था। बसपा सरकार द्वारा लागू कर दिया गया है। उसे स्थगित किया जाय। वक्ताओं ने मांग किया कि प्रदेश की अधिकांश आज भी गांवों मंे निवास करती है। जहां बिजली की अपपूर्ति कम है। जिले में मिट्टी का तेल का कोटा बढ़ाया जाय। पूर्व की भांति तीन लीटर प्रति कार्ड दिया। निलम्बित दुकानों को बहाल किया जाय। विक्रेताओं पर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाय। आधार कार्ड लिंक की व्यवस्था व कार्ड वितरण व्यवस्था से दूर किया जाय। यदि उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो वे 21 अक्टूबर को उठान नहीं करेगें। जवाहर लाल यादव, अवध नारायण यादव, पद्माकर उपाध्याय, भोला राम, पंकज सिंह, नन्द लाल यादव, कृष्ण कुमार, अरविन्द सिंह, शेषनाथ सिंह, कपिलदेव, प्रेमा देवी आदि मौजूद रहे।