लायन्स क्लब द्वारा सुमित्रानन्दनपंत पार्क में किया गया वृक्षा रोपण

 जौनपुर। लायन्स क्लब द्वारा 2 अक्टूबर को सुमित्रानन्दनपंत पार्क  मे छायादार व फलदार आम, नीम, कदम, व अशोक आदि पेड़ांे का वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष ला0 दिनेश टण्डन एवं वरिष्ठ डा0 वी0एस0 उपाध्याय एवं सभी सदस्यो ने मा0 गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे याद किया। ला0 दिनेश टण्डन ने कहा गाँधी एवं शास्त्री जयंती पर पर्यावरण के प्रति लायन्स क्लब का यह कार्य सराहनीय हैं। गाँधी जी एवं शास्त्री जी के महान व्यक्तित्व के बारे में संस्थाध्यक्ष ला0 अजय आनन्द ने प्रकाश डाला  इसी के साथ लायन्स क्लब जौनपुर के सेवा सप्ताह (सेवा पखवाड़ा) का उद्घाटन किया गया जो कि 12 अक्टूबर तक चलेगा।

           इस अवसर पर स्थानीय लोग एवं संस्था के सदस्य ला0 राकेश श्रीवास्तव , ला0 रवि श्रीवास्तव , ला0 सोमेश्वर केसरवानी, ला0 मो0 मुस्तफा, ला0 संदीप गुप्ता, ला0 अखिलेश श्रीवास्तव, ला0 अमित पाण्डेय, डा0 क्षितिज शर्मा, ला0 अशोक कुमार मौर्य, ला0 शिवानन्द अग्रहरी, संजय श्रीवास्तव राजीव श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव (मिडिया) एवं व्यूरो चीफ दैनिक आज श्री जय आनन्द, बादल चक्रवर्ती,अखिलेश श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार मौर्य, सुभाष राजभर व अन्य लोग उपस्थित रहे। और अन्त में कार्यक्रम संयोजक ला0 गोपीचन्द्र साहू ने सभी का आभार प्रकट किया।

 

Related

news 708111243066935180

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item