जिला जज ने ली मानीटरिंग सेल की मासिक बैठक
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_326.html
जौनपुर। जनपद न्यायाधीश नन्द लाल की अध्यक्षता में मानीटरिंग सेल की मासिक बैठक हुई जहां जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, आरक्षी अधीक्षक अतुल सक्सेना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रविन्द्र कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी रामसिंह, नोडल अधिकारी लोक अदालत राहुल आनन्द सचिव/एसीजेएम सहित राकेश यादव जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) की उपस्थिति में अन्य विषयों के अतिरिक्त 12 नवम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में विशेष रूप से चर्चा हुई। इस मौके पर जिला जज ने प्रशासनिक अधिकारियों से लोक अदालत में सहयोग करने व वादों को निस्तारित करने का निर्देश दिया।