संदिग्ध परिस्थितियों मे महिला की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_306.html
जलालपुर (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के बंदीपुर गांव मे रविवार की रात्रि मे संदिग्ध परिस्थितियों मे एक महिला की मौत हो गयी। बताते है कि वीरेंद्र सिंह ने रविवार की शाम को अपने घर पर साथियों को पार्टी दिया था सभी लोग खाना खाने के बाद अपने अपने घर चले गये। तथा वीरेंद्र सिंह रोडवेज मे कर्मचारी पद पर कार्यरत है।वे भी अपनी ड्यूटी पर चले गए रात मे घर के बाउंड्री वॉल के सहारे छत के रास्ते घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोरों ने आलमारी बक्शा तोड़ने लगे विरोध करने पर सरोज सिंह उम्र 45 वर्ष पत्नी वीरेंद्र सिंह को उनकी ही साड़ी से गला कस दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गयी। घर का सामान बिखरा पड़ा देख उसकी कुछ लोग रितिका को आवाज दिया परंतु कोई उत्तर न मिलने पर जब घर के अंदर झांका तो घर के अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए गांव वालों ने घटना की सूचना मृत का के पति सहित स्थानी थाने पर दिया सूचना पाते ही थानाध्यक्ष विजय गुप्ता s i सुरेंद्र दुबे घटनास्थल पर पहुंचकर डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया खोजी कुत्ता कुछ दूर जाकर लौट आया और उसे कोई सफलता नहीं मिली घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना एसपी सिटी अरुण कुमार श्रीवास्तव टी ओ केराकत प्रभारी राम प्रसाद यादव भी मौके पर पहुंचकर के घटनास्थल की जांच पड़ताल किया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा जांच पड़ताल में जुट गई