गायब नवजात का ढाई माह बाद सूराग नहीं

जौनपुर। जलालपुर  थाना क्षेत्र के हौज गांव से मां के साथ सोया गायब मासूम बच्चे ढाई महीने बाद पुलिस बरामद करना तो दूर बच्चे का सुराग लगाने में भी  नाकाम रही है। वही बच्चे की मां सोनी तथा परिजनों की रोते-रोते आंखें पथरा सी गई है। अब तो उनका पुलिस से आसरा भी टूट चुका है । बच्चे की मां का कहना है कि कुछ दिन और बीत गया तो पुलिस क्या मै भी अपने लाल का चेहरा नहीं पहचान पाऊंगी । अब तो ऊपर वाले का ही सहारा बचा है। वही बच्चे के परिजन थाने का चक्कर लगाते लगाते थक  गये है । प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अब बच्चे के परिजन ओझा शोखा, तांत्रिक की शरण में चक्कर लगा रहे है और दर दर की ठोकरे खाने के लिए मजबूर है। अपने लाल के प्रति निराश हो रहे है। अब तो ममता की डोर भी तार तार होती नजर आ रही है। बच्चा मिलने की आशा अब तो निराशा मे बदलती जा रही है। वही थानाध्क्ष विजय गुप्ता का कहना है कि प्रयास जारी है बच्चा जल्द ही बरामद कर लिया जयेगा। ज्ञात हो कि 16 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में मां के पास से बच्चा हो गया था जिसका आज तक पता नहीं लग सका।

Related

news 476164069048609160

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item