सर्प दंश से बालिका की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_286.html
जोनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के मौर्या बस्ती निवासी एक बालिका को रात मे सोते समय सर्प ने डंस लिया। परिजन उपचार हेतु जिला चिकित्सालय जा रहे थे कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उसके शव की अन्त्येष्ठि पिलकिछा घाट पर कर दी गई। खुटहन गाँव निवासी गुड्डू वर्मा की 6 वर्षीया पुत्री दीप्ती सीमेन्ट के पतरे से बनाये कमरे में रात को सो रही थी । उसके बिस्तर पर चढ़ कर सांप ने उसे तीन जगहों पर डंस लिया। उसकी चिल्लाहट सुन परिजन जगे तो सांप छत के पतरे में भाग गया। बेहोशी की हालत मे उसे उपचार हेतु ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।