जौनपुर। खेतासराय कस्बे में इन दिनों सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है जिसका अंदाजा जगह जगह कूड़ो की डंपिंग को देखने से हो सकता है । त्यौहारो में लोग अपने अपने घरो की साफ सफाई करते है वही दूसरी तरफ नगर पचायत ढिढोरा पीट रही है शारदीय नवरात्र का शुभारम्भ हो चूका है तथा दूसरी तरफ मुहर्रम की भी शुरूआत हो गया है जिसमे दूर दराज से लोगो का आना जाना होता है। नगर में जगह जगह कूड़ो का अम्बार सफाई व्यवस्था का पोल खोल रही है मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है साथ ही साथ प्रदूषण से होनी वाली बीमारी को भी बढ़ावा मिल रहा है स्वच्छता अभियान को नगर में लगे कूड़ों का अम्बार जाम नालिया शाख में बट्टा लगा रहे है एक तरफ सफाई कर्मी मस्त और दूसरी तरफ सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है लाख कोशिशो के बाद भी नगर पंचायत झूठी हवा भर्ती नज़र आ रही इसका अंदाजा तो तब लगाया जाता है जब कोई त्यौहार हो या बरसात नालिया जाम हो जाती है । नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा भी प्राप्त है।