अद का बूथ स्तरीय सम्मेलन सम्पन
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_233.html
जौनपुर। मछली शहर विधानसभा क्षेत्र के बरसठी विकासखंड के चतुर्भुजपुर गांव में शिव मंदिर पर अपना दल का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पटेल थी । समीक्षा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है । इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा आने वाले 2017 विधानसभा चुनाव में सपा बसपा भाजपा व कांग्रेस से निजात पाने के लिए अपना एक-एक वोट बूथ स्तर तक ले जाकर वोट दिलाने का काम करें और अपना दल की सरकार बनाने का कार्य करें । इस कार्यक्रम में प्रदेश के कई पदाधिकारियों ने अपना संबोधन किया इस बूथ स्तरीय कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही कार्यक्रम में बूथ स्तर पर पदाधिकारी का चुनाव कराया गया । अरविंद कुमार पटेल, श्यामधारी पटेल, श्यामसुंदर पटेल, जगदीश पटेल, विनय कुमार सिंह, अनिल पटेल, ललई सरोज आदि तमाम लोग मौजूद रहे । अध्यक्षता शिव नायक पटेल व संचालन सुनील सिंह पटेल ने किया।