ग्रामीण बैक कर्मियों ने किया उपवास

जौनपुर । यूनाइटेड फोरम आफ आरआरबी  यूनियन्स के आह्वान पर ग्रामीण बैक कर्मियों ने अन्य बैक कर्मियों की भांति पेशन की मांग को लेकर रविवार को खरका तिराहा स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष उपवास किया। इस अवसर पर केन्द्रीय पार्षद शकील अहमद ने कहा कि आज के चालीस वर्ष पूर्व ग्रामीण बैकों की स्थापना हुई थी। तब से संघर्ष कर रहे हैं। जब भी गांधी के समक्ष संघर्ष का परिणाम मिला। सेवा निवृत्त संगठन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि अन्य बैक कर्मियों की तरह पेशन दिया जाय जिससे सेवा निवृत्ति के पश्चात कर्तियों का सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत हो सके। अध्यक्ष सत्य नारायण सिंह, संगठन मंत्री अरूण कुमार श्रीवास्तव ने निजीकरण के विरोध में आवाज उठायी। कहा कि सरकार की इस साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा। यदि यह साजिश नाकाम होती है तो ग्रामीण बैकों का नाम निशान मिट जायेगा। अध्यक्षता सत्य नारायण सिंह व संचालन शकील अहमद ने किया। मिलन चतुर्वेदी, अश्वनी श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, डा0 आरपी सिंह, अशफाक अहमद, विधुकान्त पाण्डेय, अरिवन्द सिंह आदि मौजूद रहे।

Related

news 6661791313502068767

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item