शाहगंज में अवैध शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_18.html
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अच्छे लाल पुत्र फेरई निवासी कौड़िया थाना शाहगंज के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके घर से 125 शीशी बाम्बे स्पेशल विस्की, 48 ढक्कन, 52 खाली शीशी व एक जरिकेन में 5 लीटर तरल पदार्थ बरामद हुआ। इस बाबत धारा 60 आबकारी अधिनियम व 419, 420, 407, 468, 471, 272 भादंवि के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को चालान न्यायालय भेज दिया गया। इसके अतिरिक्त एक गैरजमानती वारण्ट के अभियुक्त बच्चू लाल पुत्र राम प्रसाद निवासी बड़ागांव थाना शाहगंज को उपनिरीक्षक रामाश्रय यादव द्वारा गिरफ्तार करके आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त चालान न्यायालय भेज दिया गया।