मेडिकलों को बंद करके प्रशासन को चाभी सौंपेंगे दुकानदार!
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_178.html
जौनपुर। केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन एवं रिटेलर्स फोरम की संयुक्त बैठक जहांगीराबाद में हुई जहां जनपद फैजाबाद में औषधि निरीक्षक द्वारा दवा व्यवसाइयों के उत्पीड़न की निंदा करते हुये कहा गया कि दवा की दुकानों पर फार्मासिस्ट सत्यापन के नाम पर पूरे प्रदेश में दवा व्यवसाइयों का भयादोहन और धनादोहन हो रहा है जिसको कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पिछले 70 वर्षों से चली आ रही व्यवस्था से कमी खोज करके जिस प्रकार दवा व्यवसाइयों का उत्पीड़न किया जा रहा है, वह चिन्ताजनक है। यदि ऐसे ही हालात बने रहे तो पूरे प्रदेश के दवा व्यवसायी अपनी दुकानों को बंद करके चाभियां प्रशासन को सौंप देंगे। सचिव राजेन्द्र निगम ने कहा कि पूरे प्रदेश में फार्मासिस्ट अनिर्वायता के वजह से आगामी माह दिसम्बर तक प्रदेश के लगभग 10 हजार दुकानों का नवीनीकरण नहीं हो पाने से दुकानें बंद हो जायेंगी। बैठक की अध्यक्षता राजय यादव एवं संचालन राजेन्द्र निगम ने किया। इस अवसर पर संयोजक दिलीप गुप्ता, चेयरमैन महेन्द्र गुप्ता, सतीश सिंह, लल्लन यादव, धु्रव जायसवाल, धर्मेन्द्र गुप्ता, इरफान अहमद, सुबाष मौर्या, अमित मौर्या, प्रमोद जायसवाल आदि मौजूद रहे।