दुर्गा पूजा चलेगी राम भरोसे: शशांक सिंह रानू

जौनपुर । शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू हो गया है। जनपद में लगभग 1563 पंडालो में देवी  मां का पूजन शुरू कर दिया है।  दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष शशांक सिंह रानू के अनुसार शहर एवं आस पास की बाजारो कस्बो मे महासमिति के नेतृत्व मे इस वर्ष लगभग 475 पंडालो मे मां दुर्गा का पूजन अर्चन किया जा रहा है । पूजन में प्रशासन सहयोग नही कर रहा है । नवरात्रि शुरू होने से लगभग एक माह पहले से समिति जर्जर सड़को व सफाई तथा पानी बिजली की समस्या दूर करने के लिए मांग किया था लेकिन सड़के आज भी जर्जरावस्था मे है । बिजली समस्या में सुधार नही हो सका है । सफाई राम भरोसे है  । तमाम समस्याओं के बीच दुर्गा पूजा समितियां मां की पूजा अर्चना करने को मजबूर है। अध्यक्ष का कहना है सबसे बड़ी समस्या मां के बिसर्जन के समय होगी सड़कों को तोड़ कर छोड़ दिया गया है । गड्ढा युक्त रास्तो से मूर्तियों को ले जाने मे मां के भक्तो को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

Related

news 5379883600131785650

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item